एटा: जिले में आठ दिन से लापता किशोरी का शव क्षत-विक्षत हालत में गेहूं के खेत में पड़ा मिला. दुर्गंध आने पर गेहूं काट रहे किसानों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तथ्य जुटाए. वहां मौजूद किसानों से बात करके पुलिस ने जानकारी ली. परिजनों ने कपड़े पहचानकर युवती की शिनाख्त की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला मिरहची थाना क्षेत्र का है.
4 अप्रैल की शाम को किसान खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे. हवा के साथ उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई. तभी किसानों ने पास जाकर देखा तो खेत में एक मानव कंकाल अलग-अलग हिस्सों पड़ा था. जैसे ही किसानों ने कंकाल देखा तो हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना गांव वालों को दी. फिर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए आसपास के ग्रामीणों से बातचीत की. शव काफी क्षत-विक्षत हालत में था. पिता व अन्य परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की. किशोरी की पहचान पिलुआ थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई.
आठ दिन से लापता बेटी का शव क्षत-विक्षत हालत में गेंहू के खेत में मिला. परिजनों ने लापता होने की सूचना पुलिस को भी नहीं दी थी. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद ही हकीकत पता चल पाएगी. एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कंकाल खेत में मिला है. जब जाकर देखा तो यह कंकाल कुछ दिन पहले लापता हुई किशोरी का निकला. परिजन से बात करने पर पता चला कि किशोरी बीती 27 मार्च से लापता थी. इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी थी. इसके पीछे क्या कारण रहा. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. मामले में विभिन्न तथ्यों पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का मुकदमा वापस नहीं लेने पर शाहजहांपुर में युवक ने महिला की नाक काटी