एटा: डेयरी के खाद्य उत्पादों में मिलावट और केमिकल उपयोग के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिले के हिंदू नगर स्थित चौहान डेयरी पर शनिवार को एफएसडीए की टीम ने छापेमारी कर मक्खन और पनीर के नमूने लिए. टीम ने पाया कि मक्खन पर फंफूदी लगी हुई थी, जो खाने योग्य नहीं था. इसके लिए डेयरी संचालक को एफएसडीए की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया है.
एफएसडीए की टीम ने मक्खन, पनीर के भरे सैंपल
- आयुक्त अलीगढ़ मंडल के आदेश पर एफएसडीए की टीम ने जिले की चौहान डेयरी पर छापेमारी की.
- चौहान डेयरी के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद एफएसडीए ने कार्रवाई कर चौहान डेयरी से फंफूदी लगा हुआ मक्खन बरामद किया.
- टीम ने डेयरी से मक्खन और पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया और डेयरी संचालक को नोटिस भी दिया.
- डेयरी पर छापेमारी की खबर सुनकर अन्य डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया.
डेयरी संचालक का रजिस्ट्रेशन तो है, लेकिन जिस स्तर पर यह काम कर रहे हैं, उसके लिए लाइसेंस की जरूरत है. इसके लिए इन्हें नोटिस दिया गया है.
-डॉ. श्वेता, जिला अभिहित अधिकारी