एटा: जिले में किसान सम्मान निधि योजना में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगा है. यह आरोप अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष यादव ने लगाया है. संतोष यादव ने घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एडीएम को सौंपा है.
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष यादव के मुताबिक, जिले में किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा घोटाला हुआ है. यह घोटाला करोड़ों रुपए का है. उन्होंने बताया कि एटा जिले का पैसा शाहजहांपुर जनपद में भेजा गया है, जो हमारे जिले के किसानों को रुपये मिलना चाहिए था, वह हमारे किसानों को ना मिलकर शाहजहांपुर के अपात्र लोगों को दिया गया है. जो घोटाला निकल कर आया है, वह कुछ गांव का है. यदि पूरे जिले की जांच हो जाए, तो मामला और बड़ा निकलेगा.
संतोष यादव ने बताया कि संबंधित विभाग के कुछ कर्मचारियों के मिलीभगत के चलते इतना बड़ा घोटाला हुआ है. यहां के कर्मचारियों ने ऑपरेटरों और जन सेवा केंद्र से सांठगांठ कर यहां का पैसा शाहजहांपुर जिले में पहुंचा दिया. किसान सम्मान निधि का पैसा उन लोगों को दे दिया गया, जिनके पास जमीन तक नहीं है. इतना ही नहीं, पति-पत्नी दोनों के नाम पैसा दिया गया है.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष यादव का आरोप है कि बच्चों के नाम पर भी रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. इससे साफ पता चलता है कि नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई हैं. किसान संगठन इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करता है.