एटा: जैथरा थाना क्षेत्र स्थित धुमरी इलाके में गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों की गाड़ी से एक नीलगाय टकरा गई. नीलगाय के गाड़ी से टकराते ही गाड़ी चालक संतुलन खो बैठा, जिसके बाद गाड़ी गहरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें अलीगढ़ और आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
पांच पुलिसकर्मी घायल
जैथरा थाने के धुमरी चौकी पर तैनात दारोगा सुरेंद्र सिंह अपने सहयोगी पुलिसकर्मी राम वकील, गौरव कुमार, देवेंद्र कुमार और मोहम्मद आबिद के साथ क्षेत्र में गश्त करने निकले थे. सभी पुलिसकर्मी निजी गाड़ी से एक साथ गश्त करने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि धुमरी इलाके में गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों की गाड़ी के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई.
नीलगाय को गाड़ी के सामने आता देख चालक ने गाड़ी को नीलगाय से बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. गाड़ी नीलगाय से टकराने के बाद संतुलन खो बैठी और गड्ढे में जा गिरी. हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में तीन पुलिसकर्मियों को आगरा मेडिकल कॉलेज और दो पुलिसकर्मियों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में तैनात डॉ. राहुल के मुताबिक घायल पुलिसकर्मियों में कुछ पुलिसकर्मियों की पसलियों में चोट लगी है और कुछ पुलिसकर्मियों के शरीर के कुछ हिस्सों में चोट लगी है. घायल पुलिसकर्मियों की हालत को देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है.