एटा: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जिस मरीज को कोरोना वायरस का संदिग्ध संक्रमित मानते हुए भर्ती किया गया था. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. संदिग्ध मरीज की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन अब 48 घंटे बाद दूसरी जांच कराने की बात कह रहा है. यदि दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है. तो मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की पहली रिपोर्ट आई नेगेटिव. दरअसल, बीते सोमवार को जिला अस्पताल में शिकोहाबाद रोड निवासी एक व्यक्ति सर्दी जुखाम बुखार की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था. जिसके बाद अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीज मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया था. संदिग्ध मरीज को भर्ती करने के बाद मुंह से लार का नमूना लेकर जांच के लिए अलीगढ़ भेजा गया था. जिसके बाद मंगलवार को सुबह जो रिपोर्ट आई वह नेगेटिव रही. जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि ना होने पर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली. अस्पताल प्रशासन 48 घंटे बाद फेफड़े के स्राव का नमूना लेकर जांच के लिए भेजेगा. उसके बाद यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो मरीज को घर जाने दिया जाएगा.
अभी 48 घंटे और मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. दूसरी जांच रिपोर्ट कराने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
- डॉ राजेश अग्रवाल, सीएमएस, जिला अस्पताल