एटा: जिले में गुरुवार को देर शाम नगर पालिका प्रशासन ने पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया. वहीं जुर्माना लगाने के साथ ही नगरपालिका के अधिकारियों ने दुकानदारों को पॉलिथीन इस्तेमाल न करने की सलाह भी दी. इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे व्यापारियों को भी इसे हटाने की नसीहत दी गई.
दरअसल जिला प्रशासन की तरफ से पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पहले ही रोक लगाई गई है. उसके बाद भी दुकानदार धड़ल्ले से पॉलिथीन का इस्तेमाल सामान रखने के लिए किया जा रहा है. जिले के छोटी से लेकर बड़ी दुकान तक पॉलिथीन रखी हुई आसानी से देखी जा सकती है और जब इन दुकानों पर ग्राहक आते हैं, तो दुकानदार इन्हीं पॉलिथीन में सामान रखकर ग्राहकों को देते हैं.
पढ़ें: किसानों की आय दोगुनी करने में मदद करेगा आर्यावर्त बैंक
जिला प्रशासन की कोशिशों के बाद भी पॉलिथीन का चलन रुक नहीं रहा है. इसी के मद्देनजर नगर पालिका की तरफ से पॉलिथीन के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत घंटाघर, जीटी रोड, सुभाष मूर्ति चौराहा समेत विभिन्न बाजारों में पॉलिथीन का इस्तेमाल हो रही दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान 10 दुकानों पर भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद होने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई.