एटा : एटा के गणेशपुर में रहने वाले एक टीचर ने अपनी बेटी को मार डाला. लड़की की मां यानी आरोपी शिक्षक की पत्नी ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि रविवार रात हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर के पास नीम के पेड़ से लटका दिया. आरोपी इस हत्या को आत्महत्या साबित करना चाहता था. सीओ जलेसर इरफान नासिर खान ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति के विरुद्ध हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
सीओ जलेसर के अनुसार, 15 साल की लड़की की हत्या की वारदात रविवार रात हुआ. हत्या के आरोपी शिक्षक ब्रजवासी की पत्नी शंकुतला ने इसकी लिखित शिकायत की थी. शकुंतला ने शिकायत में बताया है कि उसके पति ब्रजवासी के एक महिला के साथ अवैध संबंध हैं. इसकी जानकारी 15 साल की बेटी नीलू को हो गई थी. 22 अगस्त यानी रविवार की रात इस मामले को लेकर नीलू की अपने पिता ब्रजवासी से कहासुनी हो गई. रात करीब 2 बजे ब्रजवासी ने नीलू की गला दबाकर हत्या कर दी. जब उसका दम टूट गया तो ब्रजवासी ने घर के पास नीम के पेड़ पर शव को लटका दिया. शकुंतला ने पुलिस को बताया कि रात करीब 3 बजे उसकी आंख खुली तो उसने नीलू को मृत अवस्था में देखा. आरोप है कि ब्रजवासी ने गांव के अन्य लोगों की मदद से साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को जला दिया.
शकुंतला के बताया कि ब्रजवासी के पिछले आठ साल से किसी दूसरे महिला के साथ संबंध थे. जानकारी के बावजूद वह किसी तरह पति के अवैध रिश्ते को बर्दाश्त करती रही. लेकिन जब बेटी नीलू को पता लगा तो उसने विरोध किया. इस कारण उसका पिता ही जान का दुश्मन बन गया.
सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि आरोपी ब्रजवासी एक इंटर कॉलेज में प्राइवेट नौकरी करता है. पेशे से वह टीचर है. आरोपी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है. उसकी शादी 17 साल पहले शकुंतला से हुई थी, जिससे सबसे पहली संतान नीलू हुई. इसके बाद दंपति के दो बेटे हुए. नीलू अभी क्लास 11 में पढ़ रही थी. सीओ ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति के विरुद्ध हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. शुरुआती पड़ताल में यह पता लगा है कि अवैध संबंधों के विरोध के कारण आरोपी ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. आरोपी फरार है,उसकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें : प्रिंसिपल से विवाद के कारण स्कूल में छात्रों को नहीं मिल रहा मिड डे मील