एटा : सकीट थाना क्षेत्र के बक्सीपुर गांव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 302 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालाकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में किसी तरीके का विवाद सामने नहीं आया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया है.
- दरअसल बक्सीपुर गांव निवासी किसान दाताराम की बीते सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी.
- इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर में बताया कि कुछ लोगों ने दाताराम की पिटाई कर दी थी.
- पिटाई से दाताराम की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था.
- प्रारंभिक जांच में पुलिस को किसी तरह का विवाद नहीं मिला है.
- परिजनों ने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
- बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर दाताराम की तबीयत अचानक खराब हो गई थी.
- अस्पताल में इलाज के बाद स्वास्थ्य ठीक होने पर परिजन दाताराम को वापस घर ले आए थे जहां देर रात उनकी मौत हो गई थी.
दाताराम के मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रारंभिक जांच में किसी तरीके का विवाद सामने नहीं आया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संजय कुमार, एडिशनल एसपी