एटा: जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर अड्डा गांव में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने खेत पर गए किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
मृतक के पुत्र अनिल शर्मा ने बताया कि सुबह हम और हमारे पिता अश्वनी के ट्रैक्टर से खेत पर काम करने आए थे. जब काम खत्म हो गया. तब पैसे दिए. लेकिन एक हजार रुपये कम पड़ गया, जिसपर पिता ने मक्का बेचकर देने की बात कही थी. इसी बात को लेकर अश्वनी के पिता और भाइयों ने लाठी डंडों से हमला पर दिया. साथ ही अश्वनी ने पिता के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक रामसेवक की पत्नी ने बताया की सुबह चाय पीकर घर से खेत गए थे. लेकिन बाद में जानकारी मिली की उनकी हत्या कर दी गई है.
सीओ अलीगंज विक्रांत दिवेदी ने बताया की, गुरुवार सुबह पिआरवी द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ताजपुर गांव में ट्रैक्टर से एक किसान की हत्या कर दी गई है, मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचनामा भरवाकर भेज दिया गया है. आरोपियों के घर पर आग लगाने की बात भी सामने आई है. फिलहाल दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- जौनपुर में रोडवेज बस ने 3 लोगों को रौंदा, सीएम योगी ने जताया शोक