एटा : जिले के जैथरा इलाके में अचानक एक पटाखे की दुकान में भयंकर आग लग गई. आग लगने से इलाका पूरी तरह से दहल गया. वहीं धमाका इतना तेज था कि आस-पास के की घरों की दिवारों में दरार पड़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरु किया. वहीं बिस्फोट होने का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है.
बता दें पूरा मामला जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के अलीगंज एटा मार्ग पर जैथरा नगर के पास का है. जहां एक रोड पर संचालित आतिशबाज की बंद दुकान में बड़ा धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था आसपास की चार दुकानें भी बुरी तरह छति ग्रस्त हो गयी और दुकानों के सटर कई मीटर दूर निकल कर जा गिरे. प्रशासन और पुलिस ने तत्काल स्थिति को अपने कब्जे में ले लिया और राहत बचाव का कार्य जारी है. धमाके में किसी भी जनहानि होने की कोई सूचना नहीं हुई.