ETV Bharat / state

एटा: पटाखे की दुकान में जोरदार धमाका, टूटे कई दुकानों के शटर - Etah news

एटा के जैथरा में एक पटाखे की दुकान में अचानक आग लग गई. धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहल गया. वहीं आसपास के घरों के दीवारें और दुकानों के शटर टूटकर दूर जा गिरे.

पटाखे की दुकान में जोरदार धमाका, दहले इलाकाई
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 11:49 PM IST

एटा : जिले के जैथरा इलाके में अचानक एक पटाखे की दुकान में भयंकर आग लग गई. आग लगने से इलाका पूरी तरह से दहल गया. वहीं धमाका इतना तेज था कि आस-पास के की घरों की दिवारों में दरार पड़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरु किया. वहीं बिस्फोट होने का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है.

एटा: पटाखे की दुकान में जोरदार धमाका, दहले इलाकाई

बता दें पूरा मामला जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के अलीगंज एटा मार्ग पर जैथरा नगर के पास का है. जहां एक रोड पर संचालित आतिशबाज की बंद दुकान में बड़ा धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था आसपास की चार दुकानें भी बुरी तरह छति ग्रस्त हो गयी और दुकानों के सटर कई मीटर दूर निकल कर जा गिरे. प्रशासन और पुलिस ने तत्काल स्थिति को अपने कब्जे में ले लिया और राहत बचाव का कार्य जारी है. धमाके में किसी भी जनहानि होने की कोई सूचना नहीं हुई.

एटा : जिले के जैथरा इलाके में अचानक एक पटाखे की दुकान में भयंकर आग लग गई. आग लगने से इलाका पूरी तरह से दहल गया. वहीं धमाका इतना तेज था कि आस-पास के की घरों की दिवारों में दरार पड़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरु किया. वहीं बिस्फोट होने का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है.

एटा: पटाखे की दुकान में जोरदार धमाका, दहले इलाकाई

बता दें पूरा मामला जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के अलीगंज एटा मार्ग पर जैथरा नगर के पास का है. जहां एक रोड पर संचालित आतिशबाज की बंद दुकान में बड़ा धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था आसपास की चार दुकानें भी बुरी तरह छति ग्रस्त हो गयी और दुकानों के सटर कई मीटर दूर निकल कर जा गिरे. प्रशासन और पुलिस ने तत्काल स्थिति को अपने कब्जे में ले लिया और राहत बचाव का कार्य जारी है. धमाके में किसी भी जनहानि होने की कोई सूचना नहीं हुई.

Intro:एंकर-आतिशबाजी की दुकान में धमाके से दहला जैथरा,धमाके से उड़ा दुकान,कई दुकानों की दीवारों में आई दरार,कई मीटर दूर तक उड़े दुकानों के शटर,मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड, आग बुझाने का कार्य जारी,एसडीएम अलीगंज,सीओ अलीगंज भारी पुलिस बल के साथ राहत कार्य में जुटे,बिस्फोट होने का कारण अभी तक नही चल सका पता,जैथरा थाना क्षेत्र के जैथरा-अलीगंज मार्ग पर संचालित थी आतिशबाजी की दुकान।Body:वीओ-आपको बता दें पूरा मामला जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के अलीगंज एटा मार्ग पर जैथरा नगर के पास का है,जहाँ एक रोड पर संचालित आतिशबाज की बंद दुकान में बड़ा धमाका हुआ,धमाका इतना तेज था आसपास की चार दुकानें भी बुरी तरह छति ग्रस्त हो गयी,और दुकानों के सटर कई मीटर दूर निकल कर जा गिरे,प्रशासन और पुलिस ने तत्काल स्थिति को अपने कब्जे में ले लिया और राहत कार्य जारी,किसी भी जनहानि होने की कोई सूचना नहीं हुई।
Conclusion:बाइट-1-पी एल मौर्या(एस डी एम अलीगंज) पीली टीशर्ट

बाइट-2-उदयभान सिंह यादव(पीड़ित पड़ोसी)महरूम सर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.