एटा : जिले के जलेसर कस्बे में घुंगरू, घंटा और पीतल के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्यम समागम नाम से शुरू हुई इस प्रदर्शनी में करीब 50 उद्यमियों ने हिस्सा लिया. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट' के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
- उत्तर प्रदेश में 'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट' के तहत स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में आयोजन किया जा रहा है, ताकि उत्पाद और कारीगरों को बढ़ावा मिल सके.
- इससे कारीगरों की पहचान प्रदेश और देश स्तर पर बनेगी.
- जलेसर कस्बे में 'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट' (एक जिला एक उत्पाद) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
- प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की मंशा है कि जलेसर क्षेत्र में बनने वाले घंटा, घुंगरू समेत पीतल के अन्य उत्पादों को देश स्तर पर पहचान मिले और कारीगरों को रोजगार मुहैया हो सके.
स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ ही यहां के कारीगरों को अधिक से अधिक रोजगार और उनके आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें 50 से अधिक उद्यमी सम्मिलित हुए हैं. इस प्रदर्शनी के माध्यम से जहां एक तरफ घंटी और घुंगरू के उत्पाद की मार्केटिंग होगी. वहीं इनकी गुणवत्ता भी बेहतर होगी.
-सुखलाल भारती, डीएम