एटा: जिले के अलीगंज तहसील पहुंचे कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने पुलवामा में हुए सैनिकों पर आत्मघाती हमले पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश एक साथ है. हम सरकार के साथ खड़े हैं. सरकार को इस घटना के बाद कुछ ठोस करके दिखाने की जरूरत है. सलमान खुर्शीद यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद आज शाम एटा के रामपुर पहुँचे. उसके बाद अलीगंज तहसील पर शिक्षामित्रों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी साथ ही उनका ज्ञापन भी लिया. वह चुनाव से पहले फरुखाबाद संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर उनको चुनाव के लिये मजबूत तैयारी करने का संदेश देने आए थे. इस दौरान उन्होंने 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए अबतक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि ये हमला अत्यंत दुखद है. इस हमले ने हमारे नौजवान साथी जो हमारे देश और परिवारों की सुरक्षा करते हैं उनको छीना है. अचानक उन पर हमला करना बहुत ही शर्मनाक बात है. उनको एक अवसर मिलता कि वह दुश्मनों काे मार गिराते.
उन्होंने कहा कि इस पर बहुत कुछ कहा जा सकता है लेकिन अभी यह समय नहीं है कहने का. यह समय है एकता का. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार को कुछ करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है. पूरा देश शोक की घड़ी में एक साथ खड़ा है और हम सभी सरकार का साथ देंगे लेकिन अब सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा सरकार को कुछ ठोस करके दिखाना होगा. जिससे आने वाले समय में सैनिकों के साथ देश भी सुरक्षित हो सके.