ETV Bharat / state

एटा: जीजा-साले के विवाद में फंसी पुलिस, जांच में पता चली यह बात

यूपी के एटा में एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की कि एक शख्स उसकी कंपनी के नाम पर नकली बीड़ी बनाकर रिजोर बाजार में बेच रहा है. मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और दोनों साथ में बीड़ी बनाने का काम करते थे.

brother in law dispute
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:48 PM IST

एटा: जिले के रिजोर थाने पर पहुंचे एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की कि एक व्यक्ति उसकी कंपनी के नाम पर नकली बीड़ी बनाकर रिजोर बाजार में बेच रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीड़ी बेच रहे आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया. इस दौरान शिकायतकर्ता ने पुलिस पर भी आरोपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए 112 नंबर और उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों आपस में रिश्तेदार निकले.

अलीगंज क्षेत्र निवासी जहीर खान और तबरेज दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों बीड़ी बनाने का काम करते हैं. बीते गुरुवार को जहीर खान ने रिजोर थाने में सूचना दी और बताया कि वह बीड़ी बनाने का काम करता है. उसकी बीड़ी का ब्रांड नाम दो फूल बीड़ी है. तबरेज नाम का एक शख्स उसके नाम पर बनी नकली बीड़ी बाजार में बेच रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने जाकर तबरेज को मय माल समेत हिरासत में ले लिया.

शिकायतकर्ता जहीर खान ने पुलिस पर भी आरोपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए 112 नंबर और उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तब पता चला कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और इनका पहले से कुछ पारिवारिक विवाद चला आ रहा है. इसके कारण दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं.

बताया जा रहा है कि जहीर खान और तबरेज के बीच साले और जीजा का रिश्ता है. पारिवारिक विवाद हुआ तो दोनों अलग हो गए. जहीर खान ने चुपचाप कंपनी का रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर करा लिया. इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद और गहरा हो गया.

एटा: जिले के रिजोर थाने पर पहुंचे एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की कि एक व्यक्ति उसकी कंपनी के नाम पर नकली बीड़ी बनाकर रिजोर बाजार में बेच रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीड़ी बेच रहे आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया. इस दौरान शिकायतकर्ता ने पुलिस पर भी आरोपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए 112 नंबर और उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों आपस में रिश्तेदार निकले.

अलीगंज क्षेत्र निवासी जहीर खान और तबरेज दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. दोनों बीड़ी बनाने का काम करते हैं. बीते गुरुवार को जहीर खान ने रिजोर थाने में सूचना दी और बताया कि वह बीड़ी बनाने का काम करता है. उसकी बीड़ी का ब्रांड नाम दो फूल बीड़ी है. तबरेज नाम का एक शख्स उसके नाम पर बनी नकली बीड़ी बाजार में बेच रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने जाकर तबरेज को मय माल समेत हिरासत में ले लिया.

शिकायतकर्ता जहीर खान ने पुलिस पर भी आरोपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए 112 नंबर और उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तब पता चला कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और इनका पहले से कुछ पारिवारिक विवाद चला आ रहा है. इसके कारण दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं.

बताया जा रहा है कि जहीर खान और तबरेज के बीच साले और जीजा का रिश्ता है. पारिवारिक विवाद हुआ तो दोनों अलग हो गए. जहीर खान ने चुपचाप कंपनी का रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर करा लिया. इसके बाद से ही दोनों के बीच विवाद और गहरा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.