ETV Bharat / state

एटा में किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, बेटे ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - farmer killed with ax

एटा के बागवाला थाने के कनिकपुर में गांव में एक किसान की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. किसान एक विवाद का मामला दर्ज कराने थाने जा रहा था. गांव के बाहर के निकलते ही दूसरे पक्ष ने 10-12 लोगों ने किसान पर हमला कर दिया.

Etv Bharat
किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 2:16 PM IST

एटाः जिले में बुधवार को एक किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. किसान झगड़े के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने जिले के बागवाला थाने जा रहा था. हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जिसके बाद हत्या के आरोपी मौके से फरार हो गए.

वहीं, इस मामले में ईटीवी से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि 15 अगस्त की बात है. मृतक की लड़की के ऊपर बाइक से पानी उछलकर ऊपर गिर गया था. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट हो गयी. इस मामले में बाइक चालक ने मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, आज उन्हीं लोगों द्वारा खड़ग सिंह की हत्या करने का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कनिकपुर गांव का है. यहां के रहने वाले किसान खड़ग सिंह झगड़े के मामले में शिकायत दर्ज करने थाने जा रहे थे. वो अभी गांव से निकले ही थे कि घात लगाए बैठे दूसरे पक्ष के लोगों ने खड़ग सिंह पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: उन्नाव के सरकारी अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज

मृतक के पुत्र सुनील और रजत ने बताया की दो दिन पूर्व गांव के एक पक्ष से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. पुलिस ने दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली. जबकि पुलिस ने मेरी तरफ से रिपोर्ट नहीं लिखी. रिपोर्ट लिखाने के लिए सुबह ही मेरे पिता थाने की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में विरोधी पक्ष के 10-12 लोगों ने उन्हें घेर लिया और कुल्हाड़ी से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

एटाः जिले में बुधवार को एक किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. किसान झगड़े के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने जिले के बागवाला थाने जा रहा था. हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जिसके बाद हत्या के आरोपी मौके से फरार हो गए.

वहीं, इस मामले में ईटीवी से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि 15 अगस्त की बात है. मृतक की लड़की के ऊपर बाइक से पानी उछलकर ऊपर गिर गया था. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मारपीट हो गयी. इस मामले में बाइक चालक ने मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, आज उन्हीं लोगों द्वारा खड़ग सिंह की हत्या करने का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कनिकपुर गांव का है. यहां के रहने वाले किसान खड़ग सिंह झगड़े के मामले में शिकायत दर्ज करने थाने जा रहे थे. वो अभी गांव से निकले ही थे कि घात लगाए बैठे दूसरे पक्ष के लोगों ने खड़ग सिंह पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: उन्नाव के सरकारी अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज

मृतक के पुत्र सुनील और रजत ने बताया की दो दिन पूर्व गांव के एक पक्ष से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. पुलिस ने दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली. जबकि पुलिस ने मेरी तरफ से रिपोर्ट नहीं लिखी. रिपोर्ट लिखाने के लिए सुबह ही मेरे पिता थाने की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में विरोधी पक्ष के 10-12 लोगों ने उन्हें घेर लिया और कुल्हाड़ी से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.