एटाः अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान जैथरा थाना क्षेत्र नगला मोहन निवासी सीआरपीएफ के जवान अरुण यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद उनका पार्थिव शव शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा. जवान का शव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा. नम आंखों से जवान अरुण को अंतिम विदाई दी गई. परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है.
गौरतलब है कि जवान अरुण यादव की तैनाती 186 बटालियन सीआरपीएफ अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में थी. वह साल 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उनके तीन बच्चे हैं. बेटी पलक (10), बेटी आराध्या (7) और किट्टू (3) है. पति के मौत की खबर के बाद से पत्नी और परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.
जवान का शव अंतिम संस्कार के लिए गुरुवार को अरूणाचल प्रदेश से दिल्ली लाया गया. जहां से देर रात शव को पैतृक गांव को रवाना कर दिया गया. शुक्रवार को सीआरपीएफ के अधिकारी शव लेकर पैतृक गांव नगला मोहन पहुंचे. गांव में शव पहुंचते ही जवान के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी-भीड़ इकट्ठा हो गई. जिन्होंने भारत माता के जयकारों के साथ ही जवान के लिए अमर रहे के नारा लगाया.
जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह भी पहुंचे. इसके साथ ही तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार, थाना प्रभारी रामेंद्र शुक्ला, नायब तहसीलदार शुशील कुमार राजपूत के साथ हजारों लोग मौजूद रहे. राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. जवान अरुण यादव को उनके भाई सौरभ यादव ने मुखाग्नि दी.
ये भी पढ़ेंः Pilibhit Farmer Murder: खेत में खून से लथपथ मिला किसान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप