एटा: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ बाबूगंज बाजार के व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह दुकानें बंद रखी. इस दौरान व्यापारी हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते भी नजर आए. प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर बंद दुकानों को खोलने के लिए व्यापारियों को राजी किया.
प्रशासन ने खुलवाई बंद दुकानें
- नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हुई बदसलूकी के बाद व्यापारियों ने विरोध दर्ज किया.
- इसी के चलते बाबूगंज के व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह बाजार बंद कर रखा.
- जानकारी होने पर पुलिस बल के साथ सीओ सिटी, एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे.
- अधिकारियों ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर दुकान खुलवाया.
- व्यापारियों ने गंगा-जमुनी तहजीब को जिंदा रखने की बात करते हुए बाजार खोली.
इसे भी पढ़ें:- CAA: हिंसात्मक प्रदर्शन मामले में 170 से अधिक गिरफ्तार, सपा सांसद शफीकुर्रहमान के खिलाफ केस दर्ज
बाबूगंज के व्यापारी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर आक्रोशित हैं. दुकानें खुलवा दी गई हैं.
-साबिर, अध्यक्ष, बाबूगंज व्यापार मंडल