एटा : जिले के पिलूआ थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के पास सुन्ना नहर की पटरी पर पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग दी. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, वहीं एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ लिया है. पुलिस तस्करों से जानकारी जुटा रही है.
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थाना पिलुआ क्षेत्र के सुन्ना नहर के घने जंगल में मंगलवार की तड़के दो तस्कर पशुओं को रस्सी से बांधकर इकट्ठा कर रहे थे. इस बीच पुलिस को सूचना मिल गई. मौके पर पहुंचने पर पुलिस के ऊपर गो तस्करों ने फायरिंग कर दी. एक गोली पुलिस कांस्टेबल बलदेव को लग गई. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. वहीं कुछ गो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए.
थानाध्यक्ष पिलुआ की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है. थाने की सरकारी गाड़ी पर भी तस्करों ने फायरिंग की. पकड़े गए दोनों तस्कर संदीप और रिंकू मौजूदा समय में गाजियाबाद के रघुवीर इंक्लेव में रह रहे थे. इनमें से एक मूल रूप से जनपद शामली का जबकि दूसरा मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला है. दोनों तस्करों के पास से दो मोबाइल, दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा, चार कारतूस, 10 रस्सी के टुकड़े, 4 इंजेक्शन लगाने की सिरिंज, एक नशे की दवाई की कांच की शीशी, एक बाइक, 1560 रुपए और चार गाय बरामद की गईं हैं. बरामद गायों को गोशाला भिजवाया गया है. घायल सिपाही एवं गो तस्करों को एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.
दोनों गो तस्कर पिछले दिनों एटा में हुई गोकशी की घटना में शामिल बताए जा रहे हैं. मुठभेड़ के बाद एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. बता दें कि जिले में बीते दिनों 1 और 3 मई की रात्रि को 20 गोवंशों की गोशालाओं के अंदर घुसकर तस्करों ने हत्या कर दी थी. 1 मई की रात को देहात कोतवाली के पवास गांव के पास बंबा के निकट 6 गोवंशों की हत्या की गई थी. उसके बाद 3 मई की रात को थाना कोतवाली देहात की लखमीपुर गोशाला का ताला तोड़कर गो तस्करों ने 14 गोवंशों की हत्या कर दी थी. गोवंशों के टुकड़े कर वे यूटिलिटी बैन में भरकर ले गए थे.
यह भी पढ़ें : गाड़ी हटवाने पर नशे में धुत दबंगों ने पुलिसकर्मियों की कर दी पिटाई