एटा: जिले के अलीगंज में ईद के दूसरे दिन खुदा की इबादत में हजारों सिर झुके. दरअसल यहां दूसरे दिन ईद-उल-अजहा मनाने की रवायत है. इसके तहत खानकाह नियाजिया से ताल्लुक रखने वालों ने मंगलवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया.
- अलीगंज में खानकाह नियाजिया से ताल्लुक रखने वाले मुस्लिम भाइयों नें हजारों की संख्या में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया.
- समूचे भारत वर्ष में सोमवार को बकरीद मनाई गई, लेकिन एटा के अलीगंज कस्बे में एक बड़े तबके ने मंगलवार को ईद मनाई.
- इस मौके पर खानकाह नियाजिया पर हजारों मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की. नमाज अदा करते हुए मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन की दुआएं मांगी.
- इस मौके पर पूरा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद था.
- शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के इंतजाम किए गए. शहर के कोने-कोने में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.
- नमाज से पूर्व नगरपालिका कर्मियों ने नमाज स्थल पर सफाई व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा.