एटा: जिले के सकीट थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर गांव में गुरुवार को एक मंदबुद्धि युवक हाईटेंशन लाइन (बिजली) के पोल पर चढ़ गया. गांव वालों के लाख कोशिशों के बाद भी उसे उतारा नहीं जा सका. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे हाईटेंशन लाइन के पोल से उतारा और परिवार को सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है मंदबुद्धि युवक ने शराब भी पी रखी थी.
क्या है पूरा मामला
मामला जिले के सकीट थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर का है जहां रवींद्र मंदबुद्धि का बताया जा रहा है. वह गुरुवार को गांव के पास से जा रही विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया. पहले तो गांव वालों ने उसे समझा-बुझाकर उतारने की कोशिश की लेकिन सफलता न मिलता देख पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: बदले आग में झुलस रहा लक्ष्मण यादव ऐसे बना शातिर अपराधी, पुलिस के लिए था सिरदर्द
पुलिस ने बचाई मंदबुद्धि की युवक जान
मौके पर पहुंचे थाना सकीट के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने तत्काल पुलिस बल के साथ मिलकर रविंद्र को पोल से उतारने में सफलता पाई. बताया जा रहा है की पहले बिजली विभाग से संपर्क कर हाईटेंशन लाइन की बिजली कटवाई गई. उसके बाद 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पोल से नीचे उतारा जा सका है.