एटा: जिलाधिकारी सुखलाल भारती सोमवार की रात जीटी रोड होते हुए बस अड्डे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे और बस अड्डे पर ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल देकर सरकार की तरफ से बनाए गए रैन बसेरों में भेजा.
गरीबों को बांटे गए कंबल
- इस कड़ाके की ठंड में लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
- सबसे बुरी स्थिति में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और निराश्रित बुजुर्ग महिलाओं की है.
- दिनभर मेहनत मजदूरी करने के बाद रात के समय कड़कड़ाती ठंड में भी सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं.
- जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने इन समस्याओं का स्वयं निरीक्षण किया.
- गरीबों को ठंड से बचाने कि लिए डीएम रात में सड़कों पर निकले और गरीब बेसहारों को कंबल वितरित किया.
- जिलाधिकारी ने कंबल वितरण के साथ-साथ उन्हें रैन बसेरों में रहने के लिए भेजा दिया.
- डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि कोई व्यक्ति खुले में न रहे.
- यदि कोई खुले में सोता हुआ दिखाई पड़ता है तो उसे सरकारी तौर पर बनाए गए रैन बसेरों में भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- एटा: महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं का नगर पालिका करेगी सौंदर्यीकरण