एटा: डीआईजी जेल लव कुमार एटा जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना महामारी पूरे विश्व में फैली हुई है. उसके कारण जेलों में इस महामारी से लड़ने के लिए जो हमारी व्यवस्था है, उसका निरीक्षण किया गया है.
उन्होंने बताया कि बंदियों से उनके परिजनों की मुलाकात पहले से ही प्रतिबंधित हैं. इसके अलावा यदि कोई कर्मचारी जेल में प्रवेश करता है तो पहले हाथों को अच्छे से साफ करता है. इसके अलावा जेल में बंद बंदियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
जेल में चिकित्सक लगातार बंदियों की जांच करते हैं. 1100 बंदियों में से 730 बंदियों की अब तक जांच हो चुकी है, जिसमें से 15 बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. डीआईजी लव कुमार ने बताया कि एक स्कूल को चिन्हित कर वहां पर अस्थाई जेल बनाई गई है.
जो भी नए बंदी जेल आएंगे, पहले वहीं पर कुछ दिन रखे जाएंगे. उसके बाद उनकी कोरोना वायरस जांच होगी. जांच में निगेटिव आने पर ही उन्हें जेल में लाया जाएगा, जिससे अन्य बंदियों में वायरस फैलने के खतरे को कम किया जा सकता है.