एटा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रूप से घोषणा करने के बाद पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया. लोग लगातार खाने पीने की चीजों के लिए परेशान दिखे. लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री के लिए परेशान ना होना पड़े. इसके लिए जिला प्रशासन ने नई शुरुआत की है. अब डिलीवरी वैन व ठेलों के माध्यम से लोगों तक अनाज फल व सब्जियां भेजी जाएंगी. इससे लोगों को अपने घरों से नहीं निकलना पड़ेगा.
सुबह के समय 5 गाड़ियां दूध की गलियों में भेजी जा रही हैं. इसके अलावा सब्जी व फल के ठेले मोहल्लों में जा रहे हैं. साथ ही दुकानों को चिन्हित कर उनके नंबर भी प्रसारित कराए जा रहे हैं. जिससे लोग फोन करके जरूरत का सामान घर पर मंगा सकें.
- सुखलाल भारती, डीएम, एटा