एटाः जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र में एक खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला अवागढ़ थाना क्षेत्र के बोर्रा कला गांव का है, जहां बुधवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव खेतों में पड़ा मिला. शव बोर्रा कला गांव निवासी अमित का है. खेत में शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे पढ़ें- चंडीगढ़ से भागकर बाइक से प्रतापगढ़ पहुंचा कोरोना पॉजिटिव मरीज और उसका साथी, केस दर्ज
परिजनों की तहरीर के अनुसार आरोपियों ने अमित को अपने घर बुलाकर उसकी हत्या की और उसके बाद शव को खेत में फेंक दिया. परिजनों ने बताया कि अमित मंगलवार की रात को अचानक घर से कहीं चला गया. अमित को घर न पाकर उसकी छानबीन की गई. काफी ढूंढने के बाद बुधवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में अमित का शव मिला.
अवैध संबंधों के चलते अमित की हत्या किए जाने की आशंका है, घटना के वास्तविक कारणों को पता लगाने की जांच की जा रही है.इस घटना में जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी