ETV Bharat / state

एटा: लापता व्यवसायी का नाले में मिला शव - एटा पुलिस

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार रात से लापता व्यवसायी का शव शनिवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित जैन गली के पास नाले से मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंचे एडिश्नल एसपी ओपी सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

etah news
नाले से मिला लापता व्यवसाई का शव.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 12:47 PM IST

एटा: शुक्रवार रात से लापता व्यवसायी पीयूष जैन का शनिवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित जैन गली के पास नाले में शव पड़ा हुआ मिला है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिश्नल एसपी ओपी सिंह के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित घंटाघर निवासी पीयूष जैन की सुभाष मूर्ति के पास किराने की दुकान है. पीयूष जैन रोजाना दुकान से घर लौटने के बाद घूमने जाया करते थे. शुक्रवार रात भी घर से पीयूष जैन घूमने निकले थे, लेकिन काफी देर बाद भी जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. काफी तलाश करने के बाद भी जब पीयूष जैन का कुछ पता नहीं चला तो परिजन कोतवाली पहुंचे. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की बात कह पीयूष जैन की तलाश शुरू की, लेकिन काफी तलाश के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.

शनिवार सुबह करीब 9 बजे जैन गली के पास नाले में एक शव पड़ा हुआ मिला, जिसकी पहचान पीयूष जैन के रूप में हुई. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को हुई घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडिश्नल एसपी ओपी सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. घटनास्थल की जांच करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिश्नल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एटा: शुक्रवार रात से लापता व्यवसायी पीयूष जैन का शनिवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित जैन गली के पास नाले में शव पड़ा हुआ मिला है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिश्नल एसपी ओपी सिंह के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित घंटाघर निवासी पीयूष जैन की सुभाष मूर्ति के पास किराने की दुकान है. पीयूष जैन रोजाना दुकान से घर लौटने के बाद घूमने जाया करते थे. शुक्रवार रात भी घर से पीयूष जैन घूमने निकले थे, लेकिन काफी देर बाद भी जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. काफी तलाश करने के बाद भी जब पीयूष जैन का कुछ पता नहीं चला तो परिजन कोतवाली पहुंचे. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की बात कह पीयूष जैन की तलाश शुरू की, लेकिन काफी तलाश के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.

शनिवार सुबह करीब 9 बजे जैन गली के पास नाले में एक शव पड़ा हुआ मिला, जिसकी पहचान पीयूष जैन के रूप में हुई. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को हुई घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडिश्नल एसपी ओपी सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. घटनास्थल की जांच करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एडिश्नल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.