ETV Bharat / state

कॉलेज में तिलक और कलावा पर बवाल, शिक्षक और अध्यापक के खिलाफ छात्रों ने किया हंगामा - शिक्षक प्रवीण कुमार

एटा के एक कॉलेज में अध्यापक द्वारा छात्रों को कलावा और टीका न लगाने का दबाव बनाने पर छात्रों के साथ उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान अध्यापक ने प्रार्थना पत्र देकर क्षमा करने की मांग की है.

सीओ सुधांशु शेखर
सीओ सुधांशु शेखरसीओ सुधांशु शेखर
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 10:47 PM IST

सीओ सुधांशु शेखर ने बताया.

एटाः जनपद के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य एवं एक अध्यापक द्वारा छात्रों को हाथ में कलावा और माथे पर टीका न लगाने का दबाव बनाया गया. इसके बाद गुरुवार को छात्रों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कॉलेज में जमकर हगांमा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराया. छात्रों ने प्रधानाचार्य एवं अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के आरबीएल इंटर कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य मनोज और अध्यापक प्रवीण कुमार ने माथे पर टीका और हाथ में कलावा लगाने से मना किया है. उन्होंने कहा है कि स्कूल में तभी आओगे, जब तिलक नहीं लगाओगे. कॉलेज में कलावा और कड़ा पहनकर नहीं आना होगा. इसके अलावा जय श्री राम और हर-हर महादेव भी कोई नहीं बोलेगा. इस बात से नाराज छात्रों के साथ उनके परिजन कॉलेज पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानाचार्य एवं अध्यापक कॉलेज में छिप गए.

राजा का रामपुर नगर पंचायत के चैयरमैन प्रतिनिधि अर्जुन सिंह राठौर ने बताया कि धर्मों के विरुद्ध ऐसी बातें बोलना अध्यापकों को शोभा नहीं देती है. ऐसे अध्यापक छात्रों को ज्ञान नहीं दे सकते हैं. ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, शिक्षक प्रवीण कुमार ने प्रबंधन समिति के समक्ष एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि क्लास के श्याम पट पर हर-हर महादेव लिखा हुआ था. जिसे हटाने के लिए कहने पर उन्हें देवी-देवताओं का विरोधी बतयाा गया. लेकिन अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वह क्षमा मांगते हैं. भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे.

अलीगंज सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि राजा का रामपुर कस्बे में एक कॉलेज के अध्यापक द्वारा छात्रों से धर्म के खिलाफ कुछ बोला गया है. छात्रों को स्कूल में तिलक न लगाना, कलावा न बांधने का दबाव बनाया गया है. लेकिन इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सांसद सत्यदेव पचौरी बोले- 15 साल पहले वाली मतदाता सूची बदलें, असम और बंगाल की करें स्टडी

यह भी पढ़ें-Sambhal News: नई मोटरसाइकिलों से भरा कंटेनर चुराया, पुलिस की चेकिंग में पकड़े गए 6 शातिर

सीओ सुधांशु शेखर ने बताया.

एटाः जनपद के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य एवं एक अध्यापक द्वारा छात्रों को हाथ में कलावा और माथे पर टीका न लगाने का दबाव बनाया गया. इसके बाद गुरुवार को छात्रों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कॉलेज में जमकर हगांमा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराया. छात्रों ने प्रधानाचार्य एवं अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के आरबीएल इंटर कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य मनोज और अध्यापक प्रवीण कुमार ने माथे पर टीका और हाथ में कलावा लगाने से मना किया है. उन्होंने कहा है कि स्कूल में तभी आओगे, जब तिलक नहीं लगाओगे. कॉलेज में कलावा और कड़ा पहनकर नहीं आना होगा. इसके अलावा जय श्री राम और हर-हर महादेव भी कोई नहीं बोलेगा. इस बात से नाराज छात्रों के साथ उनके परिजन कॉलेज पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानाचार्य एवं अध्यापक कॉलेज में छिप गए.

राजा का रामपुर नगर पंचायत के चैयरमैन प्रतिनिधि अर्जुन सिंह राठौर ने बताया कि धर्मों के विरुद्ध ऐसी बातें बोलना अध्यापकों को शोभा नहीं देती है. ऐसे अध्यापक छात्रों को ज्ञान नहीं दे सकते हैं. ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, शिक्षक प्रवीण कुमार ने प्रबंधन समिति के समक्ष एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि क्लास के श्याम पट पर हर-हर महादेव लिखा हुआ था. जिसे हटाने के लिए कहने पर उन्हें देवी-देवताओं का विरोधी बतयाा गया. लेकिन अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वह क्षमा मांगते हैं. भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे.

अलीगंज सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि राजा का रामपुर कस्बे में एक कॉलेज के अध्यापक द्वारा छात्रों से धर्म के खिलाफ कुछ बोला गया है. छात्रों को स्कूल में तिलक न लगाना, कलावा न बांधने का दबाव बनाया गया है. लेकिन इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सांसद सत्यदेव पचौरी बोले- 15 साल पहले वाली मतदाता सूची बदलें, असम और बंगाल की करें स्टडी

यह भी पढ़ें-Sambhal News: नई मोटरसाइकिलों से भरा कंटेनर चुराया, पुलिस की चेकिंग में पकड़े गए 6 शातिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.