एटा: जिले में शुक्रवार रात शादी कर लौट रही दूल्हे की कार खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और फिर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. इसमें दूल्हे की बहन की मौत हो गई. वहीं, कार में सवार दूल्हे सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
शुक्रवार रात करीब 3 बजे राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के पटियाली रोड पर बारातियों से भरी कार खाई में गिर गई. घटना में छह लोग घायल हुए हैं. हादसे में दूल्हे की बहन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारात दुल्हन की विदा कराकर मऊ जिले से कासगंज वापस लौट रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर कार खाई में गिर गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. एंबुलेंस की मदद से छह घायलों को सीएचसी अलीगंज में भर्ती करवाया गया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गम्भीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसे में दूल्हे की बहन मंजू (26) की मौत होने से दुधमुंहे बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया. इस सड़क हादसे में अंकुर पुत्र नेकसे (दूल्हा), सुमन (दुल्हन), राजकुमारी पुत्री धनपाल, अभय पुत्र यशपाल (एक माह) और आयुष पुत्र यशपाल (3) घायल हो गए. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल दोनों मासूम सहित तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: छाती के आर-पार हुई रॉड, मरीज का केजीएमयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन किया