एटा: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला जिले के जलेसर तहसील क्षेत्र का है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते जलेसर नगर में बने एमजीएम मैदान में जांच के बाद कोरोना किट खुले में फेंक दी गई. खुले में कोरोना किट फेंकना वायरस को फैलने की दावत दे रहा है.
वायरस को दावत दे रहा कोरोना किट
इस मामले में जलेसर के सभासद उत्साह भारद्वाज ने बताया कि आज हम अपने बच्चे के साथ खेलने आए थे. हमने देखा कि एमजीएम मैदान में कोरोना टेस्टिंग के बाद किट मैदान में दिखाई दी. मैदान में संसदीय स्वास्थ्य मेला लगा था. मेले में कोरोना किट से कोरोना की जांच की गई थी. जांच के बाद विभाग की लापरवाही के चलते यह किट यहीं छोड़ दी गई है. कोरोना किट आने जाने वाले लोगों के लिए घातक साबित हो सकती है. मामले पर सीएमओ का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढें: धरने पर बैठे सैनिक ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप