एटा: जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गांव में 5 फ़रवरी को हुई मासूम की हत्या हुई थी. जिसका का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया बदले की भावना के चलते युवक ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
एटा जिले में बदला लेने को लेकर हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोईनुद्दीन पुर गांव का है, जहां 5 फरवरी की सुबह एक 4 वर्षीय मासूम का शव भूसे के ढेर पर मिला था. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 7 फरवरी को बताया कि 5 फरवरी को देवसरन पुत्र फुलवारी ने सूचना दी थी कि मेरे बेटे साहिल (4) की किसी ने हत्या कर शव पड़ोसी दलवीर के मकान में भूसे के कमरे में छिपा दिया है.
हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई. जिसमें हत्यारोपी राहुल पुत्र श्यामवीर उसी गांव का निकला, जिसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि बदले की भावना से साहिल की गला दबाकर हत्या की है. उसके बाद उसके शव को भूसे में छिपा दिया था.
यह भी पढ़ें:महज शक के आधार पर पति बना अपनी पत्नी का कातिल, जानें पूरा मामला
पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी राहुल ने बताया कि 4 महीने पहले साहिल के पिता देवकरण ने मेरे परिवार को धमकी देते हुए कहा था, कि तेरे चाचा को हमने ही मरवाया था, जिसमे तू मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाया. अब तू मेरा क्या कर पायेगा,जा जो करना हो कर लेना.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप