एटाः शिकायतों के चलते अलीगंज सीएचसी पर सीएमओ ने शनिवार काे औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में सीएचसी अधीक्षक के अलावा कई डॉक्टर नदारद मिले. नाराज सीएमओ ने सभी पर कार्रवाई की बात कही. वहीं महिला प्रसव वार्ड में महिलाएं बिना मास्क के दिखीं. यही नहीं अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को देख सीएमओ बिफर गए.
शिकायतों के चलते किया निरीक्षण
बता दें कि अलीगंज सीएचसी में खामियों के चलते लगातार एटा सीएमओ अरविंद गर्ग को शिकायतें मिल रहीं थीं. इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर सीएमओ ने शनिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) अलीगंज का औचक निरीक्षण किया.
निजी क्लीनिक चला रहे सीएचसी अधीक्षक
निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक राजेश शर्मा, कई डॉक्टर और नर्स नदारद मिले. जानकारी में पता चला कि यह कोई पहला मौका नहीं हैं जब अधीक्षक अस्पताल में नहीं मिले. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहने को तो वह सीएचसी अधीक्षक हैं लेकिन अपने निजी क्लीनिक पर प्रैक्टिस भी करते हैं.उनका क्लीनिक पड़ोसी जिला मैनपुरी के कुरावली में स्थित है.
प्रसव वार्ड में बिना मास्क के मिलीं महिलाएं
यही नहीं सीएमओ अरविंद गर्ग ने जब महिला प्रसव वार्ड में निरीक्षण किया तो वहां की स्थिति और गंभीर मिली. कोरोना के इस दौर में प्रसव वार्ड में आई महिलाओं और उनके तीमारदारों में कोरोना का कोई भय नहीं दिखा. प्रसव वार्ड में महिलाएं और तीमारदार बिना मास्क के घूमते नजर आए. इसमें कहीं न कहीं डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ की लापरवाही ही है जो मरीजों को बिना मास्क के एंट्री दे रहे हैं.
जनमानस में जागरूकता जरूरी
इस दौरान सीएमओ गर्ग ने कहा का डॉक्टर कोरोना को लेकर आम जनमानस में जागरूकता की बात करते हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए उनकी भी जिम्मेदारी बनती है. वहीं सीएमओ के साथ निरीक्षण में साथ आई महिला डॉक्टर पीएसयू यूनिट की प्रभारी स्वेता पांडेय भी बिना मास्क के समूचे निरीक्षण में नजर आईं.
गंदगी देख बिफरे सीएमओ
सीएमओ अरविंद गर्ग जब सीएचसी का निरीक्षण कर रहे थे. तब गार्ड यूनिट और वाटर हैड टैंक के पास उन्ह गंदगी दिखयी दी. गंदगी को देख उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को खूब खरी खोटी सुनाई.
जो डॉक्टर आज ड्यूटी पर नहीं आये या नदारद मिले उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोरोना काल चल रहा मास्क लगाना जरूरी है. दिल्ली में तो मास्क न होने पर जुर्माना भी हो गया है. हम प्रयास करेंगे लोग बिना मास्क के न निकलें. साथ ही अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को साफ करें.
अरविंद कुमार गर्ग, सीएमओ