ETV Bharat / state

एटा: 7 अध्यापकों के प्रमाण पत्र निकले फर्जी, कार्रवाई जारी - एटा में फर्जी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे 7 शिक्षकों के प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए हैं. इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस का जवाब मिलते ही इनपर कार्रवाई की जाएगी.

एटा में 7 शिक्षकों के सर्टिफिकेट पाए गए फर्जी
एटा में 7 शिक्षकों के सर्टिफिकेट पाए गए फर्जी
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:19 PM IST

एटा: जिले के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन का कार्य कर रहे 7 टीचरों के प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाए गए हैं. इन सभी टीचरों को नोटिस देकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 7 टीचरों में से एक अध्यापक के हाईस्कूल और इंटर के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं. वहीं 6 अध्यापकों के टेट का सत्यापन ही फर्जी हुआ है.

फर्जी शिक्षकों को भेजे गए नेटिस

प्रदेश में अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आने के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एटा जिले में आए दिन फर्जी शिक्षकों के खुलासे हो रहे हैं. अभी बीते दिनों कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत पांच शिक्षिकाओं के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की गई है. यह कार्रवाई अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 7 अन्य शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करने का मन बनाया है. इसके लिए सभी शिक्षकों को नोटिस भेजकर उनके वेतन पहले ही रोक दिए गए हैं. अब आगे की कार्रवाई होनी है.

फर्जी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने 7 टीचरों पर कार्रवाई की बात ईटीवी भारत से की है. बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि जैथरा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय कुंवर पाल सिंह में मीना देवी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थी. मीना देवी के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. मीना देवी को अंतिम नोटिस दे दी गई है और उनका वेतन रोक दिया गया है. इसके बाद उनको बर्खास्त कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि साल 2016 की भर्ती में 6 और अध्यापक हैं. इन अध्यापकों ने 2014 में टेट पास किया था. जिनका परीक्षा नियामक प्राधिकरण से टेट फर्जी सत्यापन होकर आया है. इन सभी का वेतन रोक दिया गया है. इन सभी अध्यापकों को प्रथम नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस का जवाब मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह था मीना देवी प्रकरण

एटा जनपद तथा औरैया जनपद में मीना देवी नाम की टीचर कार्यरत थीं. दोनों के पैन कार्ड का नंबर एक ही था, जिसके बाद शिक्षा विभाग को शक हुआ. दोनों टीचरों की जांच कराई गई, जिसमें एटा जिले के जैथरा विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय कुंवर पाल सिंह में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात टीचर मीना देवी के इंटर और हाईस्कूल के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जा रही है.

एटा: जिले के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन का कार्य कर रहे 7 टीचरों के प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाए गए हैं. इन सभी टीचरों को नोटिस देकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 7 टीचरों में से एक अध्यापक के हाईस्कूल और इंटर के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं. वहीं 6 अध्यापकों के टेट का सत्यापन ही फर्जी हुआ है.

फर्जी शिक्षकों को भेजे गए नेटिस

प्रदेश में अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आने के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एटा जिले में आए दिन फर्जी शिक्षकों के खुलासे हो रहे हैं. अभी बीते दिनों कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत पांच शिक्षिकाओं के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की गई है. यह कार्रवाई अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 7 अन्य शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करने का मन बनाया है. इसके लिए सभी शिक्षकों को नोटिस भेजकर उनके वेतन पहले ही रोक दिए गए हैं. अब आगे की कार्रवाई होनी है.

फर्जी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने 7 टीचरों पर कार्रवाई की बात ईटीवी भारत से की है. बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि जैथरा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय कुंवर पाल सिंह में मीना देवी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थी. मीना देवी के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. मीना देवी को अंतिम नोटिस दे दी गई है और उनका वेतन रोक दिया गया है. इसके बाद उनको बर्खास्त कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि साल 2016 की भर्ती में 6 और अध्यापक हैं. इन अध्यापकों ने 2014 में टेट पास किया था. जिनका परीक्षा नियामक प्राधिकरण से टेट फर्जी सत्यापन होकर आया है. इन सभी का वेतन रोक दिया गया है. इन सभी अध्यापकों को प्रथम नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस का जवाब मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह था मीना देवी प्रकरण

एटा जनपद तथा औरैया जनपद में मीना देवी नाम की टीचर कार्यरत थीं. दोनों के पैन कार्ड का नंबर एक ही था, जिसके बाद शिक्षा विभाग को शक हुआ. दोनों टीचरों की जांच कराई गई, जिसमें एटा जिले के जैथरा विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय कुंवर पाल सिंह में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात टीचर मीना देवी के इंटर और हाईस्कूल के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.