एटाः जिले में 19 अप्रैल को हुई वोटिंग में जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहोरी गांव में बीडीसी पद के मतपत्र लूट मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है. आपको बता दें सहोरी गांव के ही दबंगों ने बीडीसी पद के 100 से अधिक मतपत्र पीठासीन अधिकारी से लूट लिए थे.
मतपत्र लूटकर दबंग फरार हो गए थे. पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर 20 अप्रैल को पुलिस ने 10 से अधिक अज्ञात दबंगों के विरुद्ध बलवा एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर टीमें गठित कर पहचान कर दबंगों की धर पकड़ कर दबिश दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- एटा में पोलिंग पार्टी पर हमला, मतपेटियां लूट ले गए दबंग
एक घंटे तक चुनाव हुआ था बाधित
मतपत्र लुटने के बाद सहोरी गांव में तनाव का माहौल हो गया था. सूचना पर जिले के आलाधिकारी, एडीएम विवेक कुमार मिश्रा एवं एएसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंच गए थे. तब तक दबंग फरार हो गए. दोनों अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर एक घंटे बाद मतदान दोबारा शुरू कराया था.