एटा : उन्नाव संसदीय सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अयोध्या के राम मंदिर पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 6 दिसंबर से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा यह उनका निजी मत है. साक्षी महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर की सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है, निर्णय आने वाला है.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बयान -
- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज मंगलवार को एटा दौरे पर पहुंचे.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि जब आजादी की लड़ाई लड़ी गई तब बलिवेदी पर चढ़ने वालों की होड़ लगी हुई थी.
- पंडित बिस्मिल, अशफाक उल्ला, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, सभी ने अपने अपने तरीके से आजादी की लड़ाई लड़ी.
- आधी आजादी महात्मा गांधी और शहीदों ने दिलाई.
- आधी आजादी भारत के गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 व 35 ए हटाकर तथा लद्दाख और कश्मीर को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाकर दिलाई.
इसे भी पढ़ें - ट्रंप ने पीएम मोदी की लोकप्रियता को भुनाने का काम किया: साक्षी महाराज