एटा: उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज सोमवार को एटा पहुंचे थे. साक्षी महाराज ने नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली, अलीगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में हो रहे विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को भड़का कर योजनाबद्ध तरीके से देशभर में दंगा कराना चाहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भी सावरकर नहीं बन सकते.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सारे देश को मालूम है कि राहुल, गांधी परिवार के नहीं है बल्कि राहुल फिरोज खान परिवार के पोते हैं. उन्होंने कहा कि सावरकर बनने के लिए कई जन्म तपस्या करनी पड़ती है. तब जाकर कहीं सावरकर वीर जैसे लोग पैदा होते हैं.
नगरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस करा रही दंगा
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मेरा सुनिश्चित मत है कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जैसे सारे सिखों का कत्लेआम किया गया था. उसी तर्ज पर कांग्रेस सारे देश में आतंक का माहौल पैदा करना चाहती है. क्योंकि मोदी और अमित शाह की सरकार में 370 व 35 ए में पत्ता नहीं हिला, ट्रिपल तलाक पर पत्ता नहीं हिला, अयोध्या का मामला आया तो पत्ता नहीं हिला. जितने भी फैसले लिए भारत सरकार ने उसके बाद कहीं भी पत्ता नहीं हिला. नागरिकता संशोधन कानून का ग्राफ बहुत ऊपर उड़ता चला गया, जिससे पता चलता है कि नागरिकता संशोधन कानून पर योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस सारे देश में दंगा कराना चाहती है.
इसे भी पढ़ें- LIVE नागरिकता संशोधन कानून : जामिया-अलीगढ़ के बाद यूपी के नदवा कॉलेज में भड़की हिंसा
जनसंख्या पर आना चाहिए बिल
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि पूरे देश में दबाव बढ़ रहा है. जनसंख्या पर बिल लाने के लिए लोगों को अपना मजहब व संप्रदाय से बढ़कर राष्ट्रहित में मोदी से आग्रह करना चाहिए की जनसंख्या पर बिल लाए. हम दो, हमारे दो जो भी कानून सरकार लेकर आए उसका सबको पालन करना चाहिए.
नहीं रह पाएगा कोई घुसपैठिया
साक्षी महाराज ने कहा कि अमित शाह ने दोनों हाउस में स्पष्ट कर दिया है कि जो बिल लेकर हम आए हैं. इसके बाद पूरे देश में एनआरसी लगेगी, जिसके बाद कोई भी घुसपैठिया हिंदुस्तान में नहीं रह पाएगा. मोदी जी ने कहा है कि एक -एक आदमी खदेड़ा जाएगा. कोई भी घुसपैठिया हिंदुस्तान में नहीं रह पाएगा.
ममता बनर्जी करा रही दंगा
साक्षी महाराज ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी वही काम करा रही है, जो कांग्रेस कर रही है. ममता बनर्जी भी दंगा करा रही है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई है, जिससे वह परेशान हो गई है.
एनआरसी लागू करने की जिम्मेदारी सभी प्रदेशों पर
कुछ प्रदेशों द्वारा एनआरसी लागू न करने की बात पर साक्षी महाराज ने कहा कि जो भारत के संविधान में विश्वास करता है. वह हर प्रदेश एनआरसी लागू करेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को तो यह कहना चाहिए कि हम भारत के संविधान को ही अपने प्रदेश में लागू नहीं करेंगे. उन्होंने कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिरकार यह कहना क्या चाहते हैं. भारत की संवैधानिक व्यवस्था में उनका विश्वास नहीं है क्या ,भारत सरकार दोनों सदनों में जो कानून पास करेगी. राष्ट्रपति जी के जिस पर आदेश हो जाएंगे. हर एक राजनीतिक दल को, सत्ता किसी की भी हो उसे यह मानना ही पड़ेगा.