ETV Bharat / state

पति को नहीं मिला टिकट तो भाजपा के महिला मोर्चा की जिला मंत्री ने दिया इस्तीफा

एटा में पति को भाजपा से जिला पंचायत सदस्य पद का टिकट न मिलने पर नाराज भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री ऋतु जादौन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

पद से दिया इस्तीफा
पद से दिया इस्तीफा
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 2:19 PM IST

एटा: जिले में पति को भाजपा से जिला पंचायत सदस्य पद का टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री ऋतु जादौन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. भाजपा के खेमे में टिकिट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. जिले में सोशल मीडिया पर भाजपा जनप्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर जमकर हमला हो रहा है. इसी बीच पति को टिकिट नहीं मिलने पर भाजपा महिला मोर्चा की एक पदाधिकारी ने इस्तीफा सौंप दिया.

यह भी पढ़ें: चलती वैन बनी आग को गोला, जान बचाकर भागे सवार

पहले भी नहीं दिया गया था टिकट

यह पूरा मामला एटा जिले का है. जिला महिला मोर्चा की जिला मंत्री ऋतु चौहान ने पति को टिकट नहीं देने से नाराज होकर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शुभ्रा सिंह को इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफे में उन्होंने कहा कि जब हमारी पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान ही न मिले तो फिर पार्टी में मेहनत करने का क्या फायदा है. उनके पति सतेंद्र सिंह जादौन ने पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा के पद पर रहकर 21 साल तक पार्टी के लिए दिन-रात कार्य किया. अब उन्होंने पार्टी से जिले के वार्ड-13 से जिला पंचायत सदस्य पद की टिकट की मांग की, तो उनका टिकट काटकर एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया जो कभी पार्टी में रहा ही नहीं था. उनके पति के साथ पार्टी पहले भी ऐसा कर चुकी है. ऐसी पार्टी में रहने से क्या फायदा है.

इस्तीफा नहीं हुआ है स्वीकार

इस मामले में जिले की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते टिकिट न मिलने से जिला महामंत्री ऋतु सिंह नाराज है. उनका नाराज होना जायज है. उन्होंने सही इस्तीफा दिया. नेतृत्व उनकी बात को नहीं सुन रहा है तो वो क्या करें. अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. पार्टी नेतृत्व से बात की जा रही है. कोशिश करेंगे उन्हें मनाने की.

एटा: जिले में पति को भाजपा से जिला पंचायत सदस्य पद का टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री ऋतु जादौन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. भाजपा के खेमे में टिकिट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. जिले में सोशल मीडिया पर भाजपा जनप्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों पर जमकर हमला हो रहा है. इसी बीच पति को टिकिट नहीं मिलने पर भाजपा महिला मोर्चा की एक पदाधिकारी ने इस्तीफा सौंप दिया.

यह भी पढ़ें: चलती वैन बनी आग को गोला, जान बचाकर भागे सवार

पहले भी नहीं दिया गया था टिकट

यह पूरा मामला एटा जिले का है. जिला महिला मोर्चा की जिला मंत्री ऋतु चौहान ने पति को टिकट नहीं देने से नाराज होकर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शुभ्रा सिंह को इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफे में उन्होंने कहा कि जब हमारी पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान ही न मिले तो फिर पार्टी में मेहनत करने का क्या फायदा है. उनके पति सतेंद्र सिंह जादौन ने पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा के पद पर रहकर 21 साल तक पार्टी के लिए दिन-रात कार्य किया. अब उन्होंने पार्टी से जिले के वार्ड-13 से जिला पंचायत सदस्य पद की टिकट की मांग की, तो उनका टिकट काटकर एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया जो कभी पार्टी में रहा ही नहीं था. उनके पति के साथ पार्टी पहले भी ऐसा कर चुकी है. ऐसी पार्टी में रहने से क्या फायदा है.

इस्तीफा नहीं हुआ है स्वीकार

इस मामले में जिले की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते टिकिट न मिलने से जिला महामंत्री ऋतु सिंह नाराज है. उनका नाराज होना जायज है. उन्होंने सही इस्तीफा दिया. नेतृत्व उनकी बात को नहीं सुन रहा है तो वो क्या करें. अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. पार्टी नेतृत्व से बात की जा रही है. कोशिश करेंगे उन्हें मनाने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.