ETV Bharat / state

एटा: राशन डीलर की जांच करने गई टीम पर हमला, वीडियो वायरल - पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार भटनागर

यूपी के एटा में राशन डीलर की जांच करने वाली एक टीम पर हमला हो गया. हमले का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो अवागढ़ क्षेत्र के गांव पिकाथर का बताया जा रहा है.

etv bharat
हमले की तस्वीर.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:13 PM IST

एटा: जिले में राशन डीलर की जांच करने वाली एक टीम पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो अवागढ़ क्षेत्र के गांव पिकाथर का बताया जा रहा है. बीते गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम राशन डीलर की जांच करने पहुंची थी.

वायरल वीडियो.

बीते गुरुवार को खाद्य एवं रसद विभाग के पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार भटनागर, योगेश कुमार और बृजेंद्र कुमार एक राशन डीलर की जांच करने तिकाथर गांव पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि पहले राशन डीलर से जांच टीम की झड़प हुई थी. इसके बाद मामला बढ़ गया. राशन डीलर और उसके परिजनों ने खाद्य विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. इस पूरे घटानाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार सुबह से ही वायरल हो रहा है.

पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार भटनागर ने बताया कि रमेश जाटव नाम के शख्स ने राशन डीलर संजय दुबे के खिलाफ शिकायत की थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम मामले की जांच करने पहुंची थी. इसके बाद राशन डीलर के समर्थकों ने हम पर हमला बोल दिया.

सुनील कुमार भटनागर के मुताबिक जांच में शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गई थी. राशन डीलर महंगे दाम पर सरकारी अनाज बेच रहा था. इसी बात की पूछताछ करने पर वह भड़क गया. जांच टीम पर हमले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को नहीं है. जिले के डीएसओ ने बताया है कि यदि जांच टीम पर हमला हुआ है तो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

एटा: जिले में राशन डीलर की जांच करने वाली एक टीम पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो अवागढ़ क्षेत्र के गांव पिकाथर का बताया जा रहा है. बीते गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम राशन डीलर की जांच करने पहुंची थी.

वायरल वीडियो.

बीते गुरुवार को खाद्य एवं रसद विभाग के पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार भटनागर, योगेश कुमार और बृजेंद्र कुमार एक राशन डीलर की जांच करने तिकाथर गांव पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि पहले राशन डीलर से जांच टीम की झड़प हुई थी. इसके बाद मामला बढ़ गया. राशन डीलर और उसके परिजनों ने खाद्य विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. इस पूरे घटानाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार सुबह से ही वायरल हो रहा है.

पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार भटनागर ने बताया कि रमेश जाटव नाम के शख्स ने राशन डीलर संजय दुबे के खिलाफ शिकायत की थी. जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम मामले की जांच करने पहुंची थी. इसके बाद राशन डीलर के समर्थकों ने हम पर हमला बोल दिया.

सुनील कुमार भटनागर के मुताबिक जांच में शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गई थी. राशन डीलर महंगे दाम पर सरकारी अनाज बेच रहा था. इसी बात की पूछताछ करने पर वह भड़क गया. जांच टीम पर हमले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को नहीं है. जिले के डीएसओ ने बताया है कि यदि जांच टीम पर हमला हुआ है तो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.