एटाः बुधवार को जनपद के मुख्य मार्ग का नजारा बदला-बदला सा था. आम दिनों की अपेक्षा जिले की सड़कों पर जाम की स्थिति थी. दीपावली की छुट्टियों के बाद अचानक से मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई थी, जिसके बाद यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए खुद जिले के एसएसपी सुनील कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया. इस दौरान एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध रूप से रोडवेज के रंग में रंगी हुई बसों को भी पकड़ा. इन सभी बसों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
जिले की सड़कों पर जाम की स्थिति
दीपावली के त्योहार के चलते करीब 4 दिन का अवकाश रहा, जिसके चलते स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद थे. बुधवार को छुट्टियां समाप्त होने के बाद सरकारी दफ्तर से लेकर स्कूल और अन्य प्रतिष्ठान खुले, जिससे सड़कों पर यातायात बढ़ गया. विशेषकर कानपुर-दिल्ली मार्ग पर वाहनों के आवागमन से यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई. सूचना पर पहुंचे एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने घंटों खड़े रहकर मुख्य मार्ग जीटी रोड की यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई.
रोडवेज के रंग में रंगी बसों पर हुई कार्रवाई
यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने के दौरान उन बसों की भी धरपकड़ की गई, जो रोडवेज के रंग में रंगी हुई थीं. बीते काफी दिनों से यह बसें सड़क पर दौड़ रही थीं और लोग इन बसों को रोडवेज बस समझ कर बैठ जाते थे. बताया जा रहा था कि पहले यह बसें रोडवेज के साथ अनुबंध में थी, लेकिन अनुबंध समाप्त होने के बाद भी यह बसें सड़क पर फर्राटा भर रही थीं.
यह बसें सवारियां भी रोडवेज बस स्टैंड से बैठाकर ले जाती थीं, जिससे परिवहन निगम को भी आर्थिक नुकसान हो रहा था. इन बसों के संचालन पर लगातार जनप्रतिनिधि शिकायत भी दर्ज करा रहे थे, जिसके बाद एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने इन बसों की धरपकड़ कर इन पर कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: साइकिल पर निकले डीएम-एसपी, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा