एटा: जनपद में 63 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गई. सभी 63 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. अब तक क्वारंटाइन किए गए कुल 307 लोगों की जांच स्वास्थ्य महकमे ने कराई है.
एटा से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजी गई कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों के जांच सैंपल में से गुरुवार रात 6 लोगों की रिपोर्ट आई. वहीं 57 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार को आई. इन सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में 63 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
इनमें से 25 लोग कुछ दिन पहले जलेसर के गणेशपुर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे. वहीं ओरनी गांव की एक कोरोना वायरस संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले 34 लोगों की भी जांच की गयी थी. यह सभी लोग कोरोना जांच में निगेटिव पाए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक 63 लोंगो के जांच के नमूने भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. सूचनाओं के आधार पर लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.