एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शौच के लिए खेत में गई 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों ने जैथरा थाने पहुंचकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अलीगढ़ भेज दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर जांच की है और अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है. जांच के बाद कुछ तथ्य मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही आरोपित की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
-संजय कुमार, एएसपी