एटा: जिले के अलीगंज क्षेत्र के दहलई निवासी एक पूर्व सैनिक से ठगों ने सीएनजी पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर 30 लाख ठग लिए. पेट्रोल पंप न मिलने तथा दी गई रकम वापस न करने पर पूर्व सैनिक ने अलीगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
अलीगंज कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्र ने बताया है कि कोतवाली क्षेत्र के दहलई निवासी पूर्व सैनिक लहरेश से सीएनजी पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर 30 लाख रुपये ठग लिए गए हैं. पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर समीप के गांव नगला बल्लम निवासी तथा वर्तमान में विश्वेश्वरनगर आलमबाग लखनऊ रह रहे राजेश, उसके साथी धनंजय, संजय जोशी पर आरोप लगाया है कि इन्होंने बीते 19 अक्टूबर 2019 को सीएनजी पेट्रोल पंप लगवाने का झांसा दिया था. उसमें 70 लाख की लागत आने की बात कहकर उससे 25 लाख चेक के माध्यम से तथा 5 लाख नकद लिए थे.
आरोपियों ने न तो कथित पेट्रोल पंप दिलवाया और न ही पैसे वापस दिए. इसको लेकर पूर्व सैनिक ने कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.