एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा सहित 315 बोर के दो कारतूस भी बरामद किए हैं.
दरअसल, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने इनामी बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इससे पहले भी कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इतना ही नहीं फरार चल रहे कई आरोपियों को भी पुलिस ने इसी अभियान के तहत गिरफ्तार किया है. इसी क्रम में चेकिंग के समय मंगलवार को 25 हजार के इनामी बदमाश मोहम्मद आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मोहम्मद आसिफ फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना स्थित धातरी का रहने वाला बताया जा रहा है.
एसएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था. रात के समय चलाए गए इस अभियान में हर आने-जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा था. इसके अलावा वहां से गुजर रही सवारी गाड़ियों को भी चेक किया जा रहा था. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने माया पैलेस चौराहे के पास से गुजर रहे आरोपी मोहम्मद आसिफ को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है. एसएसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास है.