ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार 25 ग्राम पंचायतों में प्रधान होंगी महिलाएं - एटा में पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आजादी के बाद पहली बार 25 ग्राम प्रधानों में महिला ग्राम प्रधान होंगी. अभी तक इन ग्राम पंचायतों में कोई भी महिला प्रधान नहीं हुई पर इस बार सभी 25 प्रधान महिलाएं होंगी.

एटा
एटा
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:06 PM IST

एटाः जिले में आजादी के बाद पहली बार जिले के 25 ग्राम पंचायत की महिलाएं चुनाव मैदान में आई हैं. पहली बार महिला सीट आरक्षित होने के चलते 25 ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधित्व महिलाएं करेंगी. पहली बार महिला सीट आरक्षित होने के चलते महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, महिला प्रत्याशी चुनाव को लेकर एक दूसरे के सामने चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं.

प्रधान होंगी महिलाएं

कभी नहीं चुनाव लड़ीं महिलाएं
जब से देश आजाद हुआ है तब से उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 25 ग्राम पंचायतों में कोई महिला चुनाव में नहीं उतरी थी. इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रशासन द्वारा जो आरक्षण किया गया है,उस आरक्षण सूची में उन 25 ग्राम पंचायतों को ग्राम प्रधान पद पर महिलाओं के लिए ही आरक्षित किया गया है. इसको लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. प्रत्याशियों के अलावा ग्राम पंचायत की महिलाओं में भी चुनाव को लेकर जोश दिखाई दे रहा है. यह जानकारी जिले के डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने ईटीवी भारत को दी.

महिलाओं में उत्साह
इन्हीं 25 ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत जिले के अलीगंज में स्थित ग्राम पंचायत ककोड़ा की है. यहां की महिलाओं से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने उत्साह से उत्तर दिये. उन्होंने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत ककोड़ा आजादी के बाद से पहली बार महिला के लिए आरक्षित की गई है. महिला सीट आरक्षित होने से हम लोग बहुत खुश हैं. इससे हमें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ेंः महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के दावे की खुली पोल

ये ग्राम पंचायतें हैं महिला आरक्षित
इस मामले में जिले के डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आजादी के बाद पहला ऐसा मौका है, जो जिले के 25 ग्राम पंचायत अलियापुर डांडा, ककोड़ा, सिकंदरपुर डोंगा, पहाड़पुर, बोरा खुर्द, बलिदादपुर, पाहवा, खेड़ा नू, महाराजपुर, मोहकमपुर, खवा, पिंजरी सुम्मेर, जिरौलिया, तखावन, हसनपुर वसई, जमौ, जमालपुर दुर्जन, लालपुर कल्याणपुर, फतेहपुर सोनौथ, गोकुलपुर, मरगांवा, निधौली देहात, मानिकपुर,वैश्य खेड़िया में महिला ग्राम पंचायत में प्रधान पद की प्रत्याशी होंगी.

एटाः जिले में आजादी के बाद पहली बार जिले के 25 ग्राम पंचायत की महिलाएं चुनाव मैदान में आई हैं. पहली बार महिला सीट आरक्षित होने के चलते 25 ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधित्व महिलाएं करेंगी. पहली बार महिला सीट आरक्षित होने के चलते महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, महिला प्रत्याशी चुनाव को लेकर एक दूसरे के सामने चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं.

प्रधान होंगी महिलाएं

कभी नहीं चुनाव लड़ीं महिलाएं
जब से देश आजाद हुआ है तब से उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 25 ग्राम पंचायतों में कोई महिला चुनाव में नहीं उतरी थी. इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रशासन द्वारा जो आरक्षण किया गया है,उस आरक्षण सूची में उन 25 ग्राम पंचायतों को ग्राम प्रधान पद पर महिलाओं के लिए ही आरक्षित किया गया है. इसको लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. प्रत्याशियों के अलावा ग्राम पंचायत की महिलाओं में भी चुनाव को लेकर जोश दिखाई दे रहा है. यह जानकारी जिले के डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने ईटीवी भारत को दी.

महिलाओं में उत्साह
इन्हीं 25 ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत जिले के अलीगंज में स्थित ग्राम पंचायत ककोड़ा की है. यहां की महिलाओं से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने उत्साह से उत्तर दिये. उन्होंने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत ककोड़ा आजादी के बाद से पहली बार महिला के लिए आरक्षित की गई है. महिला सीट आरक्षित होने से हम लोग बहुत खुश हैं. इससे हमें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ेंः महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के दावे की खुली पोल

ये ग्राम पंचायतें हैं महिला आरक्षित
इस मामले में जिले के डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आजादी के बाद पहला ऐसा मौका है, जो जिले के 25 ग्राम पंचायत अलियापुर डांडा, ककोड़ा, सिकंदरपुर डोंगा, पहाड़पुर, बोरा खुर्द, बलिदादपुर, पाहवा, खेड़ा नू, महाराजपुर, मोहकमपुर, खवा, पिंजरी सुम्मेर, जिरौलिया, तखावन, हसनपुर वसई, जमौ, जमालपुर दुर्जन, लालपुर कल्याणपुर, फतेहपुर सोनौथ, गोकुलपुर, मरगांवा, निधौली देहात, मानिकपुर,वैश्य खेड़िया में महिला ग्राम पंचायत में प्रधान पद की प्रत्याशी होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.