एटा: सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश पर जनपद की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब नष्ट कराई है. एटा के अलीगंज कोतवाली के बाहर फील्ड में एक जीसीबी मसीन द्वारा गड्ढा खोदकर लगभग 2,100 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब को गड्ढे में दबाकर नष्ट किया गया. ये कार्रवाई डीएसपी अजय भदौरिया के नेतृत्व में की गई.
नष्ट की गई 2,100 पेटी शराब
- एटा के अलीगंज कोतवाली के मालखाने में रखी हजारों लीटर देशी और विदेशी शराब को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया है.
- सिविल जज सी0डि0 के आदेश पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है.
- नष्ट की गयी शराब की कीमत एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
- पुलिस ने जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर शराब की बोतलों को तोड़कर मिट्टी से दबा दिया.
- ये कार्रवाई सीओ अजय भदौरिया एवं कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा के देख-रेख में की गई.
इसे भी पढ़ें- 1200 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
मुकदमा संख्या 258/18 के तहत 38 पेटी, 416/18 में 1010 पेटी, 43/19 में 12 पेटी, 7/19 में 58 पेटी, 65/19 में 410 पेटी और 97 में 48 पेटी गैर प्रांतीय शराब को नष्ट किया गया है. यह कार्रवाई सिविल जज सी0डि0 अरूण कुमार के आदेश पर की गई है.
अजय भदौरिया, डीएसपी