एटा: जिले में दो पुलिसकर्मी समेत 17 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में 13 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है, जबकि शुक्रवार शाम जारी रिपोर्ट में चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों के इलाज की व्यवस्था की है.
हर उम्र के लोगों को हो रहा कोरोना
शुक्रवार शाम जिन चार लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट स्वास्थ विभाग में जारी की थी. उसमें शिवपुरी कॉलोनी की एक किशोरी, शृंगार नगर का एक युवक व राजा का रामपुर थाने में तैनात दो पुलिस कर्मी शामिल हैं. इसके अलावा निधौली कला क्षेत्र से 8 वर्षीय बच्ची, तीन युवक, एक युवती कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं. अलीगंज क्षेत्र में भी एक महिला और एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं.
अब तक नौ लोगों की कोरोना से मौत
स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनपद में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 442 है. वहीं कुल 318 मरीज ठीक हो चुके हैं. 115 मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में चल रहा है. जिले में अब तक कोरोना की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत भी हो चुकी है.