देवरिया: जिले के शुगर मिल कैंपस में हो रहे देवरिया महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे योग गुरु रामदेव बाबा ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिये योग सिखाया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि करोड़ों देशभक्त मुसलमान हैं. कुछ लोग इस्लाम और मुसलमान दोनों को बदनाम कर रहे हैं, जिससे वह दुखी हैं. नमामि गंगे पर कहा कि मोदी का निर्मल गंगा, अविरल गंगा का संकल्प बहुत सराहनीय है.
- योग गुरु रामदेव ने देवरिया महोत्सव में लगे योग शिविर के माध्यम से लोगों को योग सिखाया.
- वहीं योग शिविर में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
- योग शिविर का कार्यक्रम सुबह 5 से 8 बजे सुबह तक चला.
योग शिविर खत्म होने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश में सांप्रदायिकता का जो ताना-बाना है. उसको ध्वस्त करना है. यह देश के साथ एक तरह की गद्दारी है, एक तरह का दोष है. यह किसी भी एक जिम्मेदार नागरिक को या किसी व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता है. मैं मानता हूं कि सब के सब मुसलमान अहिंसा आगजनी और तमाम तरह के द्वंद्व नहीं फैला रहे हैं. देश के करोड़ों मुसलमान देशभक्त हैं वह भी दुखी हैं. इस बात से और इससे पूरा इस्लाम और मुसलमान दोनों बदनाम हो रहे हैं.
गंगा यात्रा पर बोले योग गुरु रामदेव
गंगा यात्रा पर योग गुरु रामदेव बाबा ने कहा कि गंगा हमारी आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है. जन्म से लेकर मृत्यु तक और जन्म जन्मांतर तक साथ है. गंगा से हमारा आध्यात्मिक रिश्ता है. संस्कृति का भी इसके साथ एक बहुत गहरा संबंध है. नमामि गंगे के माध्यम से मोदी ने इसी संकल्प के साथ गंगा के अविरल और निर्मलता के साथ पवित्रता का अभियान चलाया है.
इसे भी पढ़ें- देवरिया महोत्सव: रामदेव ने सीएम और पीएम का जताया आभार, कैलाश खेर के गीतों ने मोहा मन
किसी भी अभियान को गति देने की आवश्यकता होती है, तभी उस अभियान का अभिभूत होता है और विश्वास होता है. अविरल गंगा का संकल्प गंगा की पवित्रता से पूरा होगा. इससे हमारी आस्था मजबूत होगी, क्योंकि लोग इसमें आचमन करते हैं और पवित्र होते हैं, स्नान करते हैं. उसी तरह पर्यावरण के लिए भी गंगा जरूरी है. विदेशों में नदी को पूजा नहीं जाता है. नदियों को साफ रखते हैं. हमारे लिए तो हमारी नदी पूज्य है, हमारी मां के समान है, तो उसको साफ करना बहुत बड़ा उत्तरदायित्व है.
योग करेगा तो स्वस्थ रहेगा देवरिया
देवरिया महोत्सव में योग गुरु ने कहा कि देवरिया के लोग योग करेंगे, स्वस्थ रहेंगे. अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहेंगे. योग के बल पर ही आदमी सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनता है.