देवरिया: भटनी नगर में शुक्रवार की रात बच्चों में हुए विवाद के कारण एक महिला की जान चली गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सिर पर चोट लगने से हुई मौत
नगर पंचायत भटनी के रहने वाले संतोष और उसके पड़ोसी राजेन्द्र के बेटों के बीच किसी बात को लेकर शुक्रवार की शाम कहासुनी हो हुई. लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया, लेकिन इसी बात को लेकर रात करीब 10 बजे दोनों पक्ष के बीच में मारपीट हो गई. विवाद में संतोष की मां शांति देवी को सिर में चोट लग गई. घर वाले उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी होने पर गांव पहुंची पुलिस ने राजेन्द्र और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया. घटना को लेकर गांव में तनाव बढ़ गया.
पुलिस ने की लापरवाही
गांव में रातभर में पुलिस तैनात हो गई. पीड़ित पक्ष के संतोष का आरोप है कि शाम को जब बच्चों के बीच विवाद हुआ तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया. अगर पुलिस उसी समय सक्रिय हुई होती तो शायद रात में दोबारा विवाद न होता. इंस्पेक्टर श्यामलाल यादव ने बताया कि गुड्डू की तहरीर पर सूरज, धीरज, राजेन्द्र, पारस, मोतीलाल, हिरामन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.