देवरियाः रामपुर कारखाना थाना में शनिवार को हिंदू युवा वाहिनी (हियुवा) के कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए. थाने में कार्यकर्ताओं और पुलिस से नोकझोंक और हंगामा हुआ. इसकी वजह हियुवा नगर संयोजक की गिरफ्तारी बताई जा रही है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां भांजकर कार्यकर्ताओं को थाने से खदेड़ा. कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पुलिस पर कब्जा कराने का आरोप
नगर पंचायत रामपुर कारखाना के सोनार टोली वार्ड में विवादित जमीन से पुलिस ने कोर्ट के आदेश का हवाला देकर शुक्रवार को एक पक्ष का कब्जा हटवा कर दूसरे का ताला बंद करा दिया था. मामले में पुलिस ने तनाव के बाद दोनों पक्षों और हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष राजू यादव समेत 6 कार्यकर्ताओं को थाने पर बिठा लिया था. बाद में पुलिस ने निजी मुचलके पर दोनों पक्षों और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया.
पुलिस नहीं दिखा पाई कागज
देर रात विवादित भूमि के पास दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. कब्जा हटाने और दोबारा कब्जा करने के प्रयास में दोनों पक्षों ने मारपीट कर लिया. शनिवार को हिंदू युवा वाहिनी के नगर संयोजक सतीश वर्मा ने पुलिस से कब्जा हटाने का कागजात दिखाने को कहा, लेकिन पुलिस कागजात नहीं दिखा सकी. इसके बाद विवादित भूमि के पास ही पुलिस और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक होने लगी.
यह भी पढ़ेंः-विंध्यवासिनी के दर्शन कर निकल गए अखिलेश, दरगाह पर इंतजार करते रहे लोग
पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प
भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसओ गोपाल प्रसाद राजभर हिंदू युवा वाहिनी के नगर संयोजक सतीश वर्मा को अभद्र तरीके से थाने पर ले आए. उनके हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलते ही महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, जीतेश पांडेय समेत कई कार्यकर्ता थाने पहुंच गए. सतीश वर्मा को छोड़े जाने की मांग पर कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक के बाद झड़प हो गई. कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ थाने में नारेबाजी शुरू कर दी.
नारेबाजी के बीच समाधान दिवस के मौके पर एडिशनल एसपी डॉ. रामयश सिंह पहुंच गए. उन्होंने सभी को समझा कर मामले को शांत कराया, लेकिन उनके जाते ही दुबारा हियुवा के कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक होने लगी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने लाठी भांज कर कार्यकर्ताओं को थाने से बाहर खदेड़ दिया. एसओ गोपाल प्रसाद ने बताया कि बेवजह थाने में हियुवा कार्यकर्ता हंगामा कर रहे थे, उन्हें खदेड़ा गया. कोर्ट के आदेश पर मकान खाली कराया गया है.