देवरियाः ईट का उधार रुपये मांगने गए ईट भठ्ठा मालिक पर युवक ने तमंचा तान दिया. युवक छात्र संघ अध्यक्ष बताया जा रहा है. नाराज लोगों ने अध्यक्ष को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा के साथ युवक को थाने लेकर चली गई.
लार थाना के बरडीहा गांव निवासी आलोक सिंह ईंट भठ्ठा चलाते हैं. अपने गांव के एसडीपीजी कालेज के अध्यक्ष अविनाश सिंह को 21 हजार का ईंट दिए थे. इसमें 10 हजार रुपये मिला था. बाकी 11 हजार बाकी था. शुक्रवार को आलोक बकाया रुपया मांगने गए तो कहासुनी छात्रसंघ अध्यक्ष से हो गई. आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष बने तमंचा निकाल दौड़ा लिया.
गांव वालों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया और तमंचा छीन लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र नेता को थाने लाई. इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि छात्र संघ अध्यक्ष ने ईंट भठ्ठा मालिक को तमंचा लेकर दौड़ाया था. इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.