देवरियाः जिले में बिजली की खपत के अनुसार बिजली बिल की वसूली नहीं हो पा रही है. जिले में 3 अरब 60 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. बिजली निगम पर अफसरों पर वसूली के लिए काफी दबाव है. 31 मार्च तक जिले को 29 करोड़ वसूली का लक्ष्य दिया गया है.
देवरिया डिवीजन को 14 करोड़, गौरीबाजार डिवीजन को 7 करोड़, सलेमपुर डिवीजन को 6 करोड़, बरहज डिवीजन को 2 करोड़ रुपये की वसूली करना है. सर्वाधिक खराब वसूली बरहज डिवीजन का है. रोज की वसूली की रिपोर्टिंग उच्चाधिकारियों को किया जा रहा है.
वसूली निगम के लिए सिरदर्द बन गया
जानकारी के लिए पांच वर्ष में अभी तक करीब 2 अरब की वसूली बिजली निगम के अफसरों ने की है. बकाया वसूली लक्ष्य के अनुसार नहीं होने से अफसर दबाव में हैं. बकाया बिल की कम वसूली करने वाले जेई का वेतन भी रोका जा रहा है. एसई जीसी यादव ने बताया कि जिले में बिजली व्यवस्था काफी बेहतर है. बकाया वसूली में उपभोक्ता सहयोग नहीं कर रहे हैं. गांव में टीम जा रही है तो लोग बदसलूकी कर रहे हैं. इसकी वजह से बकाया बिल की वसूली प्रभावित हो रही है. इसके लिए पुलिस की मदद ली जा रही है. बकाया बिल की वसूली की प्रगति में सुधार है.
इसे भी पढ़ें- देवरिया बिजली विभाग का कारनामा, RTI कार्यकर्ता से मांगे ढाई लाख