ETV Bharat / state

बकाया बिजली बिल वसूली निगम के लिए बनी चुनौती - बिजली बिल की बकाया वसूली

बकाया बिजली बिल वसूली करने निगम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. देवारिया जिले में 5 अरब 60 करोड़ 3.55 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. बिजली विभाग वसूली के लिए अभियान चलाया रहा है, लेकिन जिले में बिल की वसूली रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है. इसको लेकर निगम के अफसरों की चिंता बढ़ गई है.

बकाया बिजली बिल वसूली.
बकाया बिजली बिल वसूली.
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 4:49 PM IST

देवरियाः जिले में बिजली की खपत के अनुसार बिजली बिल की वसूली नहीं हो पा रही है. जिले में 3 अरब 60 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. बिजली निगम पर अफसरों पर वसूली के लिए काफी दबाव है. 31 मार्च तक जिले को 29 करोड़ वसूली का लक्ष्य दिया गया है.

देवरिया डिवीजन को 14 करोड़, गौरीबाजार डिवीजन को 7 करोड़, सलेमपुर डिवीजन को 6 करोड़, बरहज डिवीजन को 2 करोड़ रुपये की वसूली करना है. सर्वाधिक खराब वसूली बरहज डिवीजन का है. रोज की वसूली की रिपोर्टिंग उच्चाधिकारियों को किया जा रहा है.

वसूली निगम के लिए सिरदर्द बन गया

जानकारी के लिए पांच वर्ष में अभी तक करीब 2 अरब की वसूली बिजली निगम के अफसरों ने की है. बकाया वसूली लक्ष्य के अनुसार नहीं होने से अफसर दबाव में हैं. बकाया बिल की कम वसूली करने वाले जेई का वेतन भी रोका जा रहा है. एसई जीसी यादव ने बताया कि जिले में बिजली व्यवस्था काफी बेहतर है. बकाया वसूली में उपभोक्ता सहयोग नहीं कर रहे हैं. गांव में टीम जा रही है तो लोग बदसलूकी कर रहे हैं. इसकी वजह से बकाया बिल की वसूली प्रभावित हो रही है. इसके लिए पुलिस की मदद ली जा रही है. बकाया बिल की वसूली की प्रगति में सुधार है.

इसे भी पढ़ें- देवरिया बिजली विभाग का कारनामा, RTI कार्यकर्ता से मांगे ढाई लाख

देवरियाः जिले में बिजली की खपत के अनुसार बिजली बिल की वसूली नहीं हो पा रही है. जिले में 3 अरब 60 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है. बिजली निगम पर अफसरों पर वसूली के लिए काफी दबाव है. 31 मार्च तक जिले को 29 करोड़ वसूली का लक्ष्य दिया गया है.

देवरिया डिवीजन को 14 करोड़, गौरीबाजार डिवीजन को 7 करोड़, सलेमपुर डिवीजन को 6 करोड़, बरहज डिवीजन को 2 करोड़ रुपये की वसूली करना है. सर्वाधिक खराब वसूली बरहज डिवीजन का है. रोज की वसूली की रिपोर्टिंग उच्चाधिकारियों को किया जा रहा है.

वसूली निगम के लिए सिरदर्द बन गया

जानकारी के लिए पांच वर्ष में अभी तक करीब 2 अरब की वसूली बिजली निगम के अफसरों ने की है. बकाया वसूली लक्ष्य के अनुसार नहीं होने से अफसर दबाव में हैं. बकाया बिल की कम वसूली करने वाले जेई का वेतन भी रोका जा रहा है. एसई जीसी यादव ने बताया कि जिले में बिजली व्यवस्था काफी बेहतर है. बकाया वसूली में उपभोक्ता सहयोग नहीं कर रहे हैं. गांव में टीम जा रही है तो लोग बदसलूकी कर रहे हैं. इसकी वजह से बकाया बिल की वसूली प्रभावित हो रही है. इसके लिए पुलिस की मदद ली जा रही है. बकाया बिल की वसूली की प्रगति में सुधार है.

इसे भी पढ़ें- देवरिया बिजली विभाग का कारनामा, RTI कार्यकर्ता से मांगे ढाई लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.