देवरिया: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों को पेंशन देने की बात कही है. उनका कहना है कि हमारी पार्टी सत्ता में आते ही CAA का विरोध करने वालों को पेंशन देगी. इसके साथ ही प्रदर्शन में मारे गए और जेल में बंद लोगों के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बंग्लादेश से आए शरणार्थियों को बाहर नहीं निकाला जाना चाहिए.
आधिकारों का हनन करने वाला कानून है CAA
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सीएए, एनपीआर और एनआरसी को संविधान और लोकतंत्र के नाम पर दाग मानती है. यह कानून से देश के नागरिकों के आधिकारों का हनन करने वाला है. समाजवादी पार्टी इस कानून किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सपा का सत्याग्रह तब तक जारी रहेगा, जब तक बीजेपी सरकार इसे वापस नहीं लेती.
विपक्ष के सवाल देने में नाकामयाब है सरकार
रामगोविंद चौधरी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां और गोलियां चलाई हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब देने में पूरी तरह से नाकामयाब है. इसलिए जो भी सत्र बुलाती है, पहले ही बोरिया-बिस्तर समेटकर भाग जाती है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब अनुपूरक बजट आया था तो 4 दिन का सत्र था लेकिन 19 को ही सत्र खत्म कर दिया सिर्फ 3 दिन सत्र चलाया. बता दें कि बीती 19 दिसंबर को रामगोविंद चौधरी ने CAA के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने अवैध निर्माण के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश