ETV Bharat / state

प्रधान प्रत्याशी के समर्थक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या - पंचायत चुनाव 2021

देवरिया जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए तनाव बढ़ गया है. नारियांव गांव में एक प्रधान प्रत्याशी समर्थक की हत्या दूसरे पक्ष के लोगों ने कर दी है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल बाकी लोग अब भी पकड़ से बाहर हैं.

घटनास्थल पर एसपी
घटनास्थल पर एसपी
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 1:14 PM IST

देवरिया: जिले में पंचायत चुनाव में लोग मरने-मारने पर उतारू हो गए हैं. ताजा मामला देवरिया के नारियांव गांव का है. यहां एक प्रधान प्रत्याशी समर्थक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना में शामिल अधिकांश लोग फरार हैं.

यह है पूरा मामला

देवरिया जिले के मईल क्षेत्र के नरियांव गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों में बुधवार की रात मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के प्रधान प्रत्याशी समर्थक गुलाब पाल की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतक गुलाब पाल कारपेंटर का काम करता था. वह स्थानीय स्तर पर पंचायत चुनाव को लेकर सक्रिय था. प्रधान के समर्थक के तौर पर उसकी पहचान थी.

कुछ दिनों से प्रधानी चुनाव को लेकर गांव में दावतों का दौर शुरू हो गया था. गुलाब देर रात दावत से लौट रहा था तो रास्ते में उसका दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद शुरू हो गया. विवाद मारपीट में बदल गई. इस दौरान लोगों ने लाठी-डंडे से गुलाब की पिटाई कर दी. सूचना पर गुलाब के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे फौरन भागलपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुलाब की मौत से गांव में तनाव फैल गया है. अधिकारियों ने तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.

पढ़ें: शातिर अपराधी हरिवंश यादव की संपत्ति कुर्क, जानें क्यों हुई कार्रवाई

एसपी ने किया गांव का दौरा

गांव में तनाव को देखते हुए घटना के एक दिन बाद एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है. उन्होंने परिजनों से बात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. एसपी ने मईल एसएचओ शैलेंद्र कुमार को आरोपिया के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

देवरिया: जिले में पंचायत चुनाव में लोग मरने-मारने पर उतारू हो गए हैं. ताजा मामला देवरिया के नारियांव गांव का है. यहां एक प्रधान प्रत्याशी समर्थक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना में शामिल अधिकांश लोग फरार हैं.

यह है पूरा मामला

देवरिया जिले के मईल क्षेत्र के नरियांव गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर दो पक्षों में बुधवार की रात मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के प्रधान प्रत्याशी समर्थक गुलाब पाल की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतक गुलाब पाल कारपेंटर का काम करता था. वह स्थानीय स्तर पर पंचायत चुनाव को लेकर सक्रिय था. प्रधान के समर्थक के तौर पर उसकी पहचान थी.

कुछ दिनों से प्रधानी चुनाव को लेकर गांव में दावतों का दौर शुरू हो गया था. गुलाब देर रात दावत से लौट रहा था तो रास्ते में उसका दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद शुरू हो गया. विवाद मारपीट में बदल गई. इस दौरान लोगों ने लाठी-डंडे से गुलाब की पिटाई कर दी. सूचना पर गुलाब के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे फौरन भागलपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुलाब की मौत से गांव में तनाव फैल गया है. अधिकारियों ने तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.

पढ़ें: शातिर अपराधी हरिवंश यादव की संपत्ति कुर्क, जानें क्यों हुई कार्रवाई

एसपी ने किया गांव का दौरा

गांव में तनाव को देखते हुए घटना के एक दिन बाद एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है. उन्होंने परिजनों से बात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. एसपी ने मईल एसएचओ शैलेंद्र कुमार को आरोपिया के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.